Fogging in Housing Board Colony Sisoth : हाउसिंग बोर्ड कमेटी व ममाज टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ में करवाई फॉगिंग

0
67
हाउसिंग बोर्ड कमेटी व ममाज टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ में करवाई फॉगिंग
हाउसिंग बोर्ड कमेटी व ममाज टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ में करवाई फॉगिंग

Aaj Samaj (आज समाज),Fogging in Housing Board Colony Sisoth,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वैल्फेयर कमेटी सिसोठ के सदस्यों ने 27 अगस्त रविवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ में फॉगिंग करवाई है। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वैल्फेयर एसोसियेशन के प्रधान शमशेर सिंह यादव एवम सचिव नित्यानंद मास्टर, गोपीचंद, सतबीर साहब, ममाज टीम सदस्य मुकेश चौहान और सफाई कर्मचारी राजबीर ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फॉगिंग की ।

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम सदस्य मुकेश चौहान और सचिव नित्यानंद मास्टर ने बताया कि वर्षा के बाद से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्कों में घास-फूस अधिक हो गई थी और उसमे मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा हो गया था इसलिए मच्छरों का खात्मा करने के लिए कॉलोनी में फॉगिंग करवाई गई है ताकि कॉलोनी वासी मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियो से बचे रहे। फॉगिंग करते समय कॉलोनी वासियों को जागरूक करते हुए ममाज टीम सदस्य स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान और गोपीचंद ने बताया कि अपने घरों के आस-पास घास-फूस की सफाई करते रहना चाहिए और सड़क एवम गलियों में पानी को न खड़ा रहने दे।

अपने कूलर को समय-समय पर साफ करते रहे और उनको अच्छे से सुखाकर ही दुबारा भरे, अपने फ्रीज की वेस्टेज पानी की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए । कमेटी सदस्य सतबीर साहब ने सभी कॉलोनी निवासियों से अपील करते हुए बताया कि कई घरों में पानी खुला चलता रहता है जिससे पानी की बरबादी होती है इसलिए सभी अपने-अपने नल पर वॉल या टूटी लगवाएं ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके साथ में कॉलोनी की सड़को पर पानी जमा होने से सड़क टूटने से बची रहे और पानी न जमा होने पाए। इस फॉगिंग कार्य में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियों ने अपना पूरा सहयोग दिया।

 भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE