Hisar News: हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें बंद

0
246
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें बंद
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें बंद

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए लिया फैसला
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से उड़ाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए आगामी आदेशों तक हिसार एयरपोर्ट से सभी विमान सेवाएं रद्द कर रहेंगी। यहां आज सुबह हिसार से अयोध्या और दोपहर को दिल्ली के लिए फ्लाइट जानी थी।

ऐसे में हवाई सेवाएं बंद होने से एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को मैसेज दे दिया गया। यात्रियों को संदेश दिया गया कि हवाई यात्रा के लिए आप अपनी यात्रा का समय बढ़ा सकते हैं या टिकट के पैसे वापस भी ले सकते हैं। ऐसे में यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिल पाएगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने स्थिति की निगरानी के लिए अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: PIB Fact Check: पाकिस्तानी तत्व भारतीय लोगों में डर पैदा करने के लिए फैला रहे झूठ