Five terrorists killed in J&K Shopian, mobile internet service stopped: जम्मू-कश्मीर के शोपियांमें पांच आतंकी ढेर, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

0
224

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों को तलाश कर उनका सफाया कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सूचना के आधार पर सुरक्षाबलोंने आतंकियों को घेरना शुरू किया और आतंकियों केसाथ मुठभेड़ होने पर पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह एनकाउंटर अभी जारी है। गौरतलब है कि बीते चार दिनों की बात करें तो सुरक्षाबलों की आतंकियों से यह तीसरी मुठभेड़है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया नेजानकारी दी कि सुरक्षाबलों को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मिलकर आज सुबह शोपियां के सुगू हंदामाह गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान में पहले सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया और फिर गांव में तलाशी अभियान सुबह लगभग साढ़े पांच बजे शुरू किया जिसके बाद वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बता दें कि दो सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलोंने25 आतंकियों को मार गिराया है। इस बीच विरोध प्रदर्शन न हों इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया और अफवाहें न फैले इसके लिए मोबाइल इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

SHARE