Five former MLAs detained in Jammu and Kashmir released: जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए पांच पूर्व विधायक रिहा

0
196

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के निर्णय के बाद केंद्र सरकार ने वहां के कई नेताओं को हिरासत में लिया था। जम्मू-कश्मीर में किसी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए वहां के कई बड़े नेताओं सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था। अब उनमें से हिरासत में लिए गए पांच नेताओं को रिहा कर दिया गया है। रिहा किए गए नेताओं में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो पूर्व विधायक, नेशनल कांफ्रेंस के दो पूर्व विधायक और एक निदर्लीय विधायक शामिल हैं। इन विधायकों को अनुच्छेद-370 हटाने के विरोध करने पर हिरासत में लिया गया था। हालांकि अब भी पीडीपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला सरीखे बड़े नेता हिरासत में हैं। इससे पहले घाटी में रविवार को भी पीडीपी ने जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं की रिहाई की मांग की थी।

SHARE