Five Day District Level Junior Red Cross Camp : रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविर के दौरान प्रतिभागियों में नि:स्वार्थ सेवा भावना हुई जागृत : नगराधीश

0
63
Five Day District Level Junior Red Cross Camp
  • शिविर मे प्रतिभागियों को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने बारे किया गया जागरूक : गौरव रामकरण
Aaj Samaj (आज समाज),Five Day District Level Junior Red Cross Camp, पानीपत : जिला उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदर्शन में रेडक्रास सोसायटी, पानीपत के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस शिविर का समापन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगराधीश टिनू पोसवाल ने शिरकत की और 16 स्कूलों से आये हुए 121 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। इस अवसर पर सचिव गौरव राम करण, प्राचार्या प्रतिमा शर्मा, शिविर निदेशक हरमेश चन्द, उप अधीक्षक विनोद कुमार, जे.आर.सी. कोऑर्डिनेटर मीना कुमारी, आर.सी.आई.टी. निदेशक सोनू सिंह, कुलदीप सिंह, स्टेज कोर्डिनेटर गुलाब पांचाल, सुनील कुमार, सुदेश कुमारी, कला भारद्वाज विशेष तौर पर उपस्थित रहे। समापन समारोह की शुरुआत अतिथि गण को रेडक्रॉस कैप व स्कार्फ पहनकर की गई। दीप प्रज्वलन किया गया और रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयूना को पुष्प अर्पित किए गये।
नगराधीश टिनू पोसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को सही दिशा मिल रही है। रेडक्रॉस सही मायने में जरूरतमंदों व गरीब लोगों के लिये कार्य कर रही है। रेडक्रॉस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने, रक्तदान शिविर, दिव्यांगों के लिये सहायक उपकरण उपलब्ध करवाना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी को वोट के सही प्रयोग बारे प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा संगीत प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता इत्यादि के विजेताओं को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई दी। सचिव गौरव रामकरण ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिविर के बारे में अवगत करवाया और कहा कि प्रतिभागियों को समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ने के लिये हर संभव प्रयास किए गए ताकि यूथ प्रोत्साहित होकर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग दें। उन्होनें प्रतिभागियों को अवगत करवाया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं हैं।
उन्होनें कहा कि रैडक्रास पानीपत द्वारा अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी गतिविधियां चलाई जा रही है, जिसमें रैडक्रास ब्लड बैंक व शिविरों का आयोजन, वृद्ध आश्रम, दिव्यांगजनों के लिये सहायक अंग वितरण कार्यक्रम, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, नशे से दूर रहने हेतु युवाओं को जागरूक करना, कप्यूटर सैंटर, टीबी प्रोजैक्ट, टीआई प्रोजैक्ट, सिलाई-कढ़ाई सैंटर इत्यादि शामिल है। मुख्य अतिथि द्वारा सभी रेडक्रॉस काउंसलर व प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर नीरज सैनी व रेखा गौतम ने पांच दिवसीय शिविर की रिपोर्ट में अतिथि गण को प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन अध्यापक गुलाब पांचाल द्वारा किया गया।

SHARE