एनडीआरआई में पत्रकारों से मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
153
Five accused arrested for assaulting journalists
Five accused arrested for assaulting journalists

करनाल, 12अप्रैल, इशिका ठाकुर:

करनाल स्थित एनडीआरआई में रविवार को तीन पत्रकारों के साथ कवरेज के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस संबंध में पत्रकार हिमांशु नारंग, मुकुल कुमार तथा कमल मिड्डा ने शिकायत दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ लाठी-डंडों के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन ले कर चले गए।

पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए पांच आरोपियों राम सिंह पुत्र तेलूराम, नवदीप पुत्र राम सिंह, आशीष पुत्र सुमेर सिंह, अश्वनी पुत्र सुभाष चंद्र व रणदीप पुत्र राम सिंह निवासी तरावडी जिला को थाना सिविल लाइन के एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि उक्त पत्रकार पशुओं की कवरेज करने के लिए एनडीआरआई के मेले में गए थे। जब आरोपियों ने अपने पशुओं की फोटो खींचने व कवरेज करने से पत्रकारों को मना किया तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपस में बहस हो गई। जिसके कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिनको जल्द गिरफ्तार कर माननीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू

यह भी पढ़ें : प्राइवेट प्ले स्कूलों की मान्यता के लिए 25 तक महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवाएं फाइल : संगीता यादव

यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE