First Aid Information Given To Students विद्यार्थियों को दी फर्स्ट एड की जानकारी

0
481
First Aid Information Given To Students

संजीव कौशिक, रोहतक:

First Aid Information Given To Students जाट स्कूल में मंगलवार को सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन विद्यार्थियों को विभिन्न वक्ताओं ने जागरूक किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सेंट जोन एंबुलेंस के सीनियर लेक्चरर डी.एस. सैनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रेखा मलिक रहीं। मुख्य अतिथि का स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह तोमर ने स्वागत किया।

एनएसएस से जुड़ने का आह्वान First Aid Information Given To Students

मुख्य अतिथि डी.एस. सैनी ने विद्यार्थियों को फर्स्ट एड की जानकारी दी। (First Aid Information Given To Students) स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह तोमर ने एनएसएस से जुडकर समाज व राष्ट्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रेखा मलिक ने गीता महोत्सव के बारे में बताया। इस अवसर स्कूल प्राध्यापक व विद्याथी उपस्थित रहे।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook