Panipat Factory Fire : पानीपत के गांव जौन्धन कलां में फैक्ट्री में लगी आग 

0
22
Panipat Factory Fire
  • आग लगने से तैयार माल, मशीनों में रखा कच्चा माल व मशीनें जल कर राख
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Factory Fire, पानीपत : शनिवार रात जौन्धन कलां गांव के पास रेडीमेड गारमेंट का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। फैक्ट्री गार्ड की सूचना पर फैक्ट्री मालिक द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित करने पर जिला मुख्यालय से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। तब तक फैक्ट्री में तैयार माल व कच्चा माल के साथ मशीन जल कर राख हो चुकी थी। मौके पर पुलिस ने भी पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास किया।
Panipat Factory Fire
फैक्ट्री मालिक जोगेन्द्र सिंह वासी जौन्धन कलां की पत्नी मीना जागलान ने बताया कि गांव जौन्धन कलां में उनकी ओम इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्ट्री है जिसमे रेडीमेड अंडरगारमेंट्स का सामान तैयार किया जाता है। शनिवार की शाम वे फैक्ट्री में रेडीमेड का सामान तैयार करवा कर पानीपत अपने आवास पर चले गए थे। लेबर भी कसम निपटा कर चली गई थी। देर रात करीब डेढ़ बजे फैक्ट्री चौकीदार ने उन्हें फोन कर आग लगने की सूचना दी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जब तक फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक तैयार माल व मशीनों में रखा कच्चा माल व मशीनें जल कर राख हो चुकी थी। फैक्ट्री मालिक के अनुसार उनका करोड़ो का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
SHARE