FIR registered for giving intelligence to the army: सोशल मीडिया पर सेना की खुफिया जानकारी देने पर 2 के विरुद्ध मामला दर्ज

0
449
FIR registered for giving intelligence to the army

भारतीय फौज की जंगी तैयारी, खुफिया जानकारी पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों और एजेंसियों को भेजते थे FIR registered for giving intelligence to the army

आज समाज डिजिटल, पठानकोटः
FIR registered for giving intelligence to the army: थाना सदर  पुलिस ने सोशल मीडिया पर आर्मी की गुप्त सूचना  अधिकारियों और एजेंसियों को भेजने वाले आर्मी जवान और एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई FIR registered for giving intelligence to the army

इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह और एएसआई दिलीप कुमार सरना पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इतने में उन्हें गुप्त सूचना दी  गई कि नवजोत सिंह  निवासी तलवंडी भार्थवाल थाना घनिये के बांगर, जिला गुरदासपुर जो भारतीय फौज में नौकरी कर रहा है और आजकल इसकी ड्यूटी पठानकोट में है।

देश के साथ किया धोखा FIR registered for giving intelligence to the army

यह अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर भारतीय फौज की जंगी तैयारी, खुफिया जानकारी हासिल करके पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों और एजेंसियों को भेजते हैं। जो भारत की सुरक्षा एकता और अखंडता को तबाह करने के लिए दुश्मन देश के काम आ सकती है। नवजोत सिंह ऐसा करके भारतीय फौज और देश के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा है। पुलिस ने नवजोत सिंह और इसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
SHARE