Fetal Sex Screening Gang on Remand for 2 Days: भ्रूण लिंग जांच करने वाला गिरोह 2 दिन के रिमांड पर

0
709
Fetal Sex Screening Gang on Remand for 2 Days

आज समाज डिजिटल, नारनौल:

Fetal Sex Screening Gang on Remand for 2 Days: जिला स्वास्थ्य विभाग और थाना शहर नारनौल की टीम द्वारा अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा गिरोह से जांच करने वाली मशीन और जांच कर लिए हुए रुपए बरामद किए गए। थाना शहर नारनौल में आरोपितों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट व आईएमसी एक्ट और भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Read More : Night Domination Campaign of Police: 948 वाहनों को किया चेक, 66 के चालान व 3 इंपाउंड किए

मरीजों से लेते थे 35 से 40 हजार रूपये Fetal Sex Screening Gang on Remand for 2 Days

स्वास्थ्य विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि नारनौल के आस-पास के क्षेत्र में गर्भ में पल रहे लिंग की जांच करने वाला गिरोह सक्रिय है। भ्रूण लिंग की जांच करने वाले इस गैरकानूनी धंधे में मरीजों से 35 से 40 हजार रुपये तक ले लेते थे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav अदम्य शौर्य और स्वाभिमान की कहानी है विजय दिवस

काफी मशक्कत के बाद गिरोह को किया काबू Fetal Sex Screening Gang on Remand for 2 Days

इस पर छापेमारी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद महावीर चौक के नजदीक सुभाष पार्क के सामने गर्भ में पल रहे लिंग की जांच करने वालों को गाड़ी सहित काबू कर लिया। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई। डिकॉय पेशेंट ने टीम को गर्भ में पल रहे लिंग की जांच कराने की जानकारी दी। आरोपितों के खिलाफ थाना शहर नारनौल में मामला दर्ज किया गया। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Also Read : Saraswati High School Kadasan में राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन

Read Also: BMS Student Kidnapped in Jind: बीएमएस छात्र का कार सवार ने किया अपहरण

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE