Fatehabad News : नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान

0
117
Fatehabad News : नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान
Fatehabad News : नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान

Fatehabad News : सुरेश मेहरा। फतेहाबाद। फतेहाबाद (Fatehabad) में नशे की ओवरडोज (drug overdose) ने एक युवक की जान ले ली। बुधवार को युवक का शव फतेहाबाद के रतिया रोड (Ratia Road) से बरामद हुआ है। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।

सीन आफ क्राइम (scene of crime) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस बारे में पुलिस को दिए ब्यान में गांव बड़ोपल (Baropal) निवासी रामकुमार ने कहा कि उसका लड़का 24 वर्षीय दीपक (Deepak) ट्रक पर परिचालक का काम करता था। वह 2 साल से हेरोइन का नशा करने का आदी हो गया था और नशे के टीके खुद ही लगा लेता था।

7-8 महीने पहले उन्होंने दीपक को फतेहाबाद के एक अस्पताल से नशा छुड़वाने की दवाई भी दिलवाई थी लेकिन अब दीपक दोबारा से नशा करने लगा। गत दिवस शाम को दीपक किसी काम से फतेहाबाद जाने की बात कहकर घर से गया था। आज उन्हें सूचना मिली कि दीपक का शव फतेहाबाद के रतिया रोड पर स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank Of India) के पास प्रोफेसर कालोनी (Professor’s Colony) के खाली प्लाट में पड़ा है।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दीपक के शव के पास सीरिंज भी पड़ी थी। उसने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशे की ओवरडोज देने के कारण दीपक की मौत हुई है। इस बारे में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें : Himachal News : गृहमंत्री अमित शाह से मिला हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल