Fatehabad News : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी: रिटर्निंग अधिकारी

0
159
All preparations for the nomination process for the assembly elections are complete: Returning Officer
  • रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने डेमो के माध्यम से लिया नामांकन की तैयारियों का जायजा

(Fatehabad News)टोहानाटोहाना विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय लघु सचिवालय एसडीएम कार्यालय कोर्ट रूम में नामांकन प्रक्रिया होगी। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। नामांकन केंद्र पर काउंटर और सहायता डेस्क बनाए गए है। प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए सुरक्षा उपायों को भी सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के लिए किए गए प्रबंधों को जांच के लिए डेमो नामांकन द्वारा तैयारियों का जायजा लिया। नामांकन डेमो के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव नामांकन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से परिचित कराया गया। इस सत्र में नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर उम्मीदवारों के विवरण की जांच तक सभी पहलुओं को शामिल किया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नामांकन प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहे। उन्होंने नामांकन केंद्र पर दस्तावेज़ों की पूरी तरह से जांच करने के लिए नामित टीमों को निर्देशित किया, जिससे सभी आवश्यक दस्तावेजों औपचारिकताओं का पालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी नामांकन फॉर्म के सभी कॉलम की अच्छी तरह जांच कर ले कोई भी कॉलम खाली ना रहे। नामांकन फार्म के साथ लगाए जाने वाले सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर चेक लिस्ट के साथ मिलान करना सुनिश्चित करे। इस मौके पर तहसीलदार सन्नी दलाल, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, एबीपीओ अरुण जिंदल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

विस चुनाव की शिकायतों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

टोहाना विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि चुनाव संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 01692-220031 जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन टोहाना विधानसभा क्षेत्र की चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।