Fatehabad News : स्थानीय डीपीआरसी सभागार में जिला में नवनियुक्त ग्राम सचिवों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
86
A training program was organized for the newly appointed village secretaries in the district in the local DPRC auditorium.
स्थानीय डीपीआरसी सभागार में नवनियुक्त ग्राम सचिवों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते जिप सीईओ सुरेश कुमार।
  • जिप सीईओ सुरेश कुमार ने दी हरियाणा राज्य पंचायत राज्य पंचायती राज एक्ट से संबंधित जानकारियां

(Fatehabad News) फतेहाबाद। विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से स्थानीय डीपीआरसी सभागार में जिला फतेहाबाद में नवनियुक्त हुए ग्राम सचिवों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम सचिवों को संदेश दिया कि कर्मठता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। ग्राम सचिवों को संबोधित करते हुए जिप सीईओ सुरेश कुमार ने कहा कि ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत और सरकार के बीच कड़ी का काम करता है।

जिप सीईओ सुरेश कुमार ट्रेनिंग के दौरान हरियाणा राज्य पंचायती राज एक्ट 1994 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां बताई। उन्होंने कहा कि पंचायती राज गांवों में शासन करने का एक तरीका है। पंचायती राज का मकसद देश के गांवों, क्षेत्रों और जिलों की स्थानीय सरकारों का विकास करना है।

यह प्रणाली आम लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव की अहम जिम्मेदारी होती है। वह पंचायती राज सिस्टम में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे में कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस अवसर पर डीडीपीओ अनूप कुमार, बीडीपीओ अनिल कुमार, विकास लांग्यान, हनीश कुमार, किन्नी गुप्ता, डीपीएम अंकुश आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें :  Fatehabad News : आंध्र प्रदेश में हुईं आल इंडिया राइस मिलर्स की बैठक, नई पॉलिसी लागू करने की रखी मांग