Farmers Welfare Department : किसान अब 30 तक करवा सकते हैं कपास की फसल का पंजीकरण : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

0
122
हरियाणा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग
हरियाणा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग
  • कपास की फसल खराब होने पर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ तक दी जाएगी वित्तीय सहायता
  • इसके लिए किसान को 1500 रुपए प्रति एकड़ जमा करवाना होगा शुल्क

Aaj Samaj (आज समाज), Farmers Welfare Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़ के किसान मामूली शुल्क के साथ अब 30 सितंबर तक अपनी कपास की फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 27 सितंबर थी। योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर कपास की फसल के नुकसान की अवस्था में सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा राशि प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कपास की फसल खराब होने पर अधिकतम वित्तीय सहायता 30 हजार रुपए प्रति एकड़ तक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पर मात्र पांच प्रतिशत शुल्क के हिसाब से किसान को 1500 रुपए प्रति एकड़ शुल्क जमा करवाना होगा।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 तथा एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : Health Tips : टाइफाइड होने पर बरतें ये सावधानियां, इन नुस्खों से मिलेगा जल्द आराम

यह भी पढ़े  : Benifits of Neem : Neem दिलाएगा बढ़ते हुए वजन और पेट की चर्बी से छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE