ओलावृष्टि व बरसात के कारण क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद – अक्षत राव

0
124
Farmers' crop completely ruined
Farmers' crop completely ruined

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
बेमौसमी बरसात व भारी ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राव अक्षत सिंह ने हलके के गांव लावन, मालड़ा बास, मालड़ा सराय, बवाना, बसई, आकोदा, आदलपुर, भुरजट, जांट, खुडाना बास, धोली, पाली आदि गांवों में जाकर किसानों के साथ फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया।

किसानों की फसल पूरी तरह से हुई बर्बाद

इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां का किसान मेहनती है, परंतु प्राकृतिक आपदा के आगे सब बेबस है। बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि क्षेत्र के किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जाए ताकि उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

ये रहे मौजूद

उनके साथ पूर्व सरपंच मालडा छोटन, बिल्लू, धर्मपाल बवाना, दलीप शेखावत बसई, लीला नम्बरदार, नरेश सरपंच प्रतिनिधि आकोदा, अशोक पूर्व सरपंच आदलपुर, सरजू खेड़की, जितेन्द्र, जगजीत आकोदा, प्रदीप जांट, अतुल कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कांटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : नहर में फेंककर अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाले अपराधी को माननीय न्यायालय ने सुनाई कड़ी सजा

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE