समालखा : किसान अब पीछे हटने वाले नहीं हैं : जगतार सिंह

0
389

अशोक शर्मा, समालखा :
अब लाठियां तो क्या अगर सरकार गोलियां बम भी मारे तो किसान अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। उक्त शब्द खालसा किसान आर्मी सेना के सदस्य एवं किसान नेता जगतार सिंह बिल्ला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहे।उन्होनें कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की आवाज को पुलिस की लाठी से दबाने का कार्य कर रही है।बसताड़ा में किसानों के ऊपर लाठी चार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है।जब अन्नदाता व बुजुर्ग किसान नेताओं पर लाठीचार्ज होता है तो समझ लेना चाहिए कि सरकार का पतन नजदीक है।बिल्ला ने कहा कि कभी सरकार किसानों पर पानी की बौछार करती है,कभी रास्ता रोक देती है तो कभी किसानों की बिजली पानी बंद कर देती है।किसान अपनी मांगों को लेकर 9 महीने से बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। लेकिन सरकार उनका दुख-दर्द सुनने को तैयार नहीं है।9 महीने में लगभग छ सौ किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ले रही।बिल्ला ने कहा भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मदहोश होकर किसानों की आवाज डंडे के दम पर कुचलने में कभी सफल नहीं होगी।किसान पर किए गए लाठीचार्ज ने तानाशाही सोच वाले अंग्रेजों के शासन की याद ताजा कर दी।बिल्ला ने कहा किसान लाठी-डंडों से अब पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं।सरकार को किसानों के आगे झुकना ही पड़ेगा।

SHARE