Farmer Gift Scheme 2022 बाजरे की भावांतर व किसान उपहार योजना को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात की

0
247
Farmer Gift Scheme 2022

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Farmer Gift Scheme 2022: अखिल भारतीय किसान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड काले खान ने गुरूवार को सरकार की बाजरे की भावांतर व किसान उपहार योजना के पात्र किसानों को इसका लाभ ना मिलने को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात की।(Farmer Gift Scheme 2022) उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों हितार्थ उपरोक्त योजनाएं शुरू की थी और जिला के कई किसान अभी भी इससे वंचित हैं, जबकि किसान इसके लिए स्थानीय व मंड़ी प्रशासन तक बार -बार फरियाद कर चुके हैं लेकिन कोरे आश्वासनों के सिवाए कुछ नहीं मिला हैं। इससे किसानों में  सरकार के प्रति नाराजगी हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने भरोसा दिलाया कि वह हर संभव प्रयास कर इस पर गौर करेंगे।

Read Also: Worship of Maa Katyayani मॉ भगवती के छठे स्वरूप मॉ कात्यायनी की पूजा अर्चना

कई किसान योजना से आज भी वंचित Farmer Gift Scheme 2022

यहां, यह बताना जरूरी है कि सरकार ने वर्ष 2021 में बाजारा के पंजीकृत किसानों को सरकारी खरीद की बजाए भावांतर योजना का लाभ देने का दावा किया था इस योजना के जरिए जिला के कई किसान इसका लाभ ले चुके हैं लेकिन कई किसान इस योजना से आज भी वंचित हैं और संबंधित किसान स्थानीय व मंडी प्रशासन को लगातार फरियाद भी कर रहे हैं लेकिन कोरे आश्वासनों के सिवाए कुछ नहीं मिल पा रहा हैं। इसी तरह सरकार की कृषक उपहार योजना के 3 वर्ष पूर्व निकाले गए ईनाम के पात्र किसान ईनाम से वंचित हैं। ईनाम को लेकर मंड़ी के स्थानीय व आला अधिकारियों को योजना का लाभ देने के लिए बार- बार लगाई जा रही फरियाद बेअसर साबित हो रही है। इस बारे में जिला उपायुक्त अजय कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं पहुंचा हैं और इसका लिखित मुददा सामने आने पर पात्र किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास रहेगा।

Read Also: Demonstration Outside CM Manohar Lal Residence आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास के बाहर किया प्रदर्शन

SHARE