Family Identity Card : पीपीपी में जन्मतिथि सत्यापन के लिए कैंप आयोजित

0
198
महेंद्रगढ़ में लगे कैंप में जन्मतिथि का सत्यापन करवाते नागरिक।
महेंद्रगढ़ में लगे कैंप में जन्मतिथि का सत्यापन करवाते नागरिक।

Aaj Samaj (आज समाज), Family Identity Card, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि सत्यापन के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा महेंद्रगढ़ खंड व सतनाली खंड के प्रत्येक गांव में तथा महेंद्रगढ़ नगर पालिका में कैंप का आयोजन किया किया गया। इसमें भारी संख्या में नागरिकों ने जन्मतिथि का सत्यापन करवाया।

आज कनीना व नारनौल खंड के सभी गांवों तथा नारनौल शहर के लिए लगेगा कैंप

इसी प्रकार 24 जून को खंड कनीना व नारनौल खंड के सभी गांवों तथा नारनौल नगर परिषद के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 25 जून को अटेली व सिहमा खंड के सभी गांवों में तथा अटेली नगर पालिका व कनीना नगर पालिका में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 26 जून को खंड नांगल चौधरी व निजामपुर के सभी गांवों व नांगल चौधरी नगर पालिका कार्यालय में कैंप का आयोजन कर परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी वैशाली सिंह ने बताया कि जिला में जिन नागरिकों के परिवार पहचान पत्र में अभी तक जन्मतिथि का सत्यापन कार्य नहीं हुआ है उनके लिए यह कैंप लगाया गया है।

ये कागजात लेकर आएं

एडीसी ने बताया कि ग्राम तथा शहर स्तर तक लग रहे इन कैंप में नागरिक अपना 2017 से पहले बना हुआ वोटर आईडी कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं का प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। इनमें से कोई भी एक कागजात मौके पर लाना जरूरी है ताकि संबंधित व्यक्ति की जन्मतिथि का सत्यापन किया जा सके।

यह भी पढ़ें : Minister Kamlesh Dhanda : युवा वर्ग को डॉ मुखर्जी की विचारधारा से जोडऩा होगा : कमलेश ढांडा

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 June: वृष राशि के लोगों के सामने आ सकती है कुछ परेशानियां, बाकी पढ़ें आज का अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE