Sonipat News : सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के लेटर हैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

0
79
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के लेटर हैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
Sonipat News: सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के लेटर हैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

सोनीपत से सांसद है सतपाल ब्रह्मचारी
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के लेटर हैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर गोहाना से विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का मामला सामने आया है। जब मामला सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने गोहाना पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के कार्यालय में काम करने वाले मोहित शर्मा ने गोहाना पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में बताया कि सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के लेटर हैड पर किसी ने फर्जी हस्ताक्षर कर गोहना से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजबीर सिंह दहिया को वोट दो लिखा गया। लैटर हैड पर यह भी लिखा गया कि राजबीर सिंह दहिया चुनाव जीतने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समर्थन देगा। सोशल मीडिया पर लैटर के वायरल होने से कांग्रेस में हड़कंप मच गया। सतपाल ब्रह्मचारी को भी खुद सामने आकर इस मामले में सफाई देनी पड़ी।

फेसबुक पर भी चलाई स्टोरी

शिकायत में बताया कि सतपाल ब्रह्मचारी के लेटर हैड पर फर्जी हस्ताक्षर करके एक फेसबुक चैनल पर न्यूज स्टोरी चला रखी है। सांसद के वर्कर मोहित ने पुलिस को चैनल के संचालक का नाम भी बताया है। युवक की शिकायत पर सोशल मीडिया चैनल चला रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल पर फेक न्यूज चलाई है। गोहाना सिटी थाना के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सांसद कार्यालय की देख रेख करने वाले मोहित की शिकायत मिली है। इसको लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 175, 196 (1), 318 (4), 353 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu-Kashmir: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद