Encounter of Hyderabad rape accused, police presented Nazir-Nirbhaya’s mother Asha Devi: हैदराबाद बलात्कार के आरोपियों के एनकाउंटर, पुलिस ने पेश की नजीर-निर्भया की मां आशा देवी

0
216

नई दिल्ली। हैदराबाद बलात्कार मामले में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की खबर के बाद जनता में खुशी लहर दिखी। लोगों ने पुलिस के पक्ष में नारे लगाए। तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे लगे साथ ही लोगों ने पुलिस को मिठाई भी खिलाई। वहंी दूसरी ओर 2012 में दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में निर्भया के साथ हैवानियत की हद को पार कर बलात्कार किया गया था जिसने पूरे देश को सड़क पर ला दिया था। आज के इस एनकाउंटर के बाद निर्भया की मां ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ की कहा कि उन्होंने नजीर पेश की है। कम से कम हमारी तरह उस बच्ची के मां-बाप को रोज उन्हीं आरोपियों का चेहरा नहीं देखना पड़ेगा जिन्होंने उनकी बच्ची के साथ इतना गलत किया है। सात साल तक इंसाफ के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई। सात साल से निर्भया के दोषियों को सजा मिलने का इंतजार कर रही उनकी मां आशा देवी और पिता ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर नजीर पेश की है। कम से कम अब हैदराबाद केस के पीड़ित परिवार को अब रोज-रोज आरोपियों का चेहरा तो नहीं देखना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से ये भी अपील की है कि पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई न करें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। निर्भया के दोषियों को अब तक फांसी न मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि अब यह सरकार पर सवाल उठता है कि आखिर कब निर्भया के दोषियों को फांसी मिलेगी।

SHARE