दिल्ली में एनकाउंटर, दो अपराधी ढेर

0
568

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दिल्ली में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस समय-समय पर विशेष मुहिम भी चलाती रहती है। फिर भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे बड़ी से बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही मामला राजधानी के खजूरी खास इलाके में हुआ। यहां पूछताछ कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में 2 बदमाश मारे गए जबकि 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान और राजमन को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। दोनों काफी कुख्यात बदमाश थे और लूटपाट व हत्या के कई मामलों में वांछित थे। बेगमपुर इलाके से बाइक से भागे थे। जानकारी के अनुसार, ये बदमाश खजूरी खास इलाके में एक कॉलोनी के अंदर घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने आॅपरेशन चलाया, जिसमें दोनों बदमाश मारे बए। पुलिस ने इनके पास से 2 आॅटोमेटिक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद की हैं।