Electricity Movement By AAP : पानीपत शहर के वार्ड -8 में आप ने बिजली के बिलों की जलाई होली

0
170
Electricity Movement By AAP
Electricity Movement By AAP

Aaj Samaj (आज समाज),Electricity Movement By AAP, पानीपत : आम आदमी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बिजली आंदोलन के तहत बुधवार को वार्ड आठ में रमायणी चौक के पास चौपाल में  आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिजली के बिलों को लेकर स्थानीय लोगों से जन संवाद किया गया। वहीं जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को आने वाले भारी भरकम बिजली के बिलों की होली जलाई गई और हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

 

 

  • आप की सरकार बनने पर हरियाणा में देंगे दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर फ्री बिजली: राकेश चुघ
  • आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बिजली के बिलों को लेकर लोगों से किया जन संवाद

 

 

आप की सरकार बनने पर लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी

राकेश चुघ ने बताया कि आप द्वारा प्रदेश में बिजली आंदोलन चलाया गया, जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को बताया गया कि दिल्ली व पंजाब की आप सरकारों द्वारा लोगों को घरों की फ्री बिजली दी जा रही है जबकि पानीपत सहित हरियाणा में लोगों के भारी भरकम बिल आ रहे है। जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने स्थानीय निवासियों से जन संवाद करते हुए बताया कि हरियाणा में भी 2024 के विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनने पर लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी। जिससे एक गरीब व आम जनता को बिजली के बिल भरने की सारी टेंशन खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब के लोगों को फ्री बिजली मिल सकती है तो हरियाणा की जनता को फ्री बिजली क्यों नहीं दी जा रही है। इस अवसर पर जोनी चावला, नीलम परनामी,राजकुमार मिगलानी, गोल्डी चावला, पवन गर्ग व स्थानीय व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE