Elections 2023-24 :राजस्थान की तरह हरियाणा में भी किंग मेकर साबित होंगे कुलदीप बिश्नोई : विनोद निर्मल

0
82
हिसार में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई से उनके आवास पर चुनावों बारे चर्चा करते विनोद निर्मल।
हिसार में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई से उनके आवास पर चुनावों बारे चर्चा करते विनोद निर्मल।

Aaj Samaj (आज समाज), Elections 2023-24, मनोज वर्मा, कैथल:
राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा हाईकमान द्वारा कुलदीप बिश्नोई को प्रदेश सहप्रभारी बना जो उन पर दांव खेला गया था उस परीक्षा में कुलदीप बिश्नोई हाईकमान की अपेक्षाओं पर पुरी तरह से खरे उतरे व राजस्थान चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलवा कर किंग मेकर साबित हुए।

उक्त शब्द कलायत से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे विनोद निर्मल ने कुलदीप बिश्नोई के हिसार निवास पर मुलाकात कर लौटने के उपरांत कलायत में प्रेस वार्ता के दौरान कहें निर्मल ने बताया कि बतौर राजस्थान सहप्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में 27 विधानसभाओं में जनसभाएं कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर 22 सीटों को भाजपा के पक्ष में जिताने का काम किया।

उन्होंने बताया कि 2018 के चुनावों में यही सीटें कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस को जिताने का काम किया था। हरियाणा की तरह राजस्थान में भी कुलदीप बिश्नोई अपनी जबरदस्त पकड़ रखते हैं। जिसे उन्होंने अच्छे से साबित भी कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनावों की तरह ही हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी कुलदीप बिश्नोई किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे। हरियाणा की 90 की 90 विधासभा सीटों पर कुलदीप बिश्नोई का अपना अलग से प्रभाव है व हर विधानसभा में उनके चाहने वाले है जिसका सीधा-सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मिलेगा।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार आएगी। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह के अंत में होने वाले आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई के विवाह कार्यक्रमों के बाद कुलदीप बिश्नोई पूरे हरियाणा के दौरे शुरू करेंगे व भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे

यह भी पढ़ें  : MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE