Punjab Panchayat Election : पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

0
56
Punjab Panchayat Election : पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
Punjab Panchayat Election : पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

मतदान से लेकर मतगणना तक की होगी समूची वीडियोग्राफी

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर हो रही हिंसक वारदातों के चलते चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Punjab Panchayat Election (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में 15 अक्टूबर यानी दो दिन बाद पंचायती चुनाव के लिए मतदान होगा। इसी दिन शाम को चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे। चुनाव को लेकर जहां एक तरफ प्रतिनिधि अपनी तरफ से अंतिम तैयारियों को मूर्त रूप दे रहे हैं वहीं चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। इसी के चलते गत दिवस राज्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने सभी जिलों के डीसी को आदेश दिए कि 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव की वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई जाए ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी चुनाव में न हो सके।

इसलिए दिए आदेश

एक तरफ जहां चुनाव आयोग व प्रदेश सरकार राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव कराने के प्रयासों में जुटे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से राज्य में कई जगह चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक वारदात सामने आ रहीं हैं। इन वारदात में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। जिसके चलते चुनाव आयोग को यह शंका है कि कहीं मतदान अथवा मतगणना के दौरान भी ऐसी वारदात न हो जाए। जिसके लिए वह इस तरह के कदम उठा रहा है।

सीएम की शांतिपूर्ण मतदान की अपील

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता से पंचायत चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की नींव होती हैं और हमें इसे मजबूत करना है। सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोग आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखें और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सरकार और चुनाव आयोग की मदद करें।

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करों पर कार्रवाई, एक सप्ताह में 20 किलो हेरोइन जब्त

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : राज्य में भाईचारे को मजबूत करें : सीएम