श्रमिकों को वोटर कार्ड के प्रति शिक्षाविद डॉ. हितेश चंद शर्मा ने किया जागरूक

0
114
Educationist Dr. Hitesh Chand Sharma made workers aware about voter card

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जिला प्रशासन पानीपत के वोटर जागरूकता अभियान के तहत औद्योगिक इकाइयों में कैंप लगाकर फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों के लिए वोटर कार्ड पंजीयन, संशोधन एवं मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शिक्षाविद डॉ. हितेश चंद शर्मा द्वारा जागरूक किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में शिक्षाविद डॉ. हितेश चंद शर्मा ने राघव इंटरनेशनल, केटीएम, बालाजी इंपेक्स में जिन मजदूरों का समय का अभाव या कार्य में व्यस्तता के कारण वोटर कार्ड नहीं बन पाए या पूर्व वोटर कार्ड में कोई त्रुटि है तो उनको मौके पर ही फॉर्म देकर आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी लाने को कहा गया। नवीन मतदाता पंजीयन हेतु फॉर्म 6 भरना बताया गया। शिक्षाविद डॉ हितेश चंद शर्मा ने फैक्ट्रियों में कार्यरत सभी श्रमिकों को चाइल्ड लेबर, प्राथमिक सुरक्षा एवं उपचार, आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी एवं उनके अधिकारों के बारे में भी अवगत करावाया। सभी को सरकार द्वारा चल रही ई श्रमिक कार्ड, बीमा योजना आदि पर भी वोटर कार्ड के साथ साथ जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें  : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE