Government has nothing to do in PMC bank scam – Nirmala Sitharaman: पीएमसी बैंक घोटाले में सरकार का सीधा कुछ लेना देना नहीं-निर्मला सीतारमण

0
163

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आॅपरेटिव बैंक यानी पीएमसी बैंक घोटाला मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया कि सरकार का इस बैंक घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। इस पूरे मामले को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया देख रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निर्मला सीतारमण मुंबई में बीजेपी दफ्तर के बाहर पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं से भी मिलीं। जमाकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानी के संदर्भ में रिजर्व बैंक के गवर्नर से बातचीत करूंगी। साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि बहुराज्यीय सहकारी बैंकों का संचालन बेहतर बनाने के लिये संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जाएगा। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आॅपरेटिव बैंक के खाताधारकों ने प्रेस कांन्फ्रेंस स्थल के बाहर प्रदर्शन किया। बैंक के पूर्व अध्यक्ष और एचडीआईएल के दो निदेशकों की पुलिस हिरासत को यहां की एक अदालत ने बुधवार को 14 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। यह मामला 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले का है।

SHARE