चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी मुस्कान नेगी का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

0
169
Muskaan Negi
  • नड्डा, खन्ना, टंडन, कश्यप, जयराम ने मुस्कान को दी शुभकामनाएं

आज समाज डिजिटल, शिमला (Election Commission Brand Ambassador Muskaan Negi) :  हिमाचल लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित परिणाम में 100 फीसदी दृष्टिबाधित मुस्कान नेगी का सेलेक्शन हुआ है। अब मुस्कान कॉलेज में म्यूजिक पढ़ाएंगी। फिलहाल मुस्कान हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही है।‌वे रोहडू के चिड़गांव की रहने वाली हैं।

उधर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी, सिकंदर कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी मुस्कान नेगी का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। (Muskaan Negi Himachal Pradesh)

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि दिव्यांगजन का सशक्तिकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रत्येक दिव्यांग सशक्त, स्वाभिमानी और समर्थ बने, इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है जब इस प्रकार से कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद मुस्कान ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

सुरेश कश्यप ने मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए कहा की मुस्कान हमारे युवाओं के लिए एक यूथ आइकन है और जिस प्रकार से मुस्कान ने कठिन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल किया है वह सभी के लिए प्रेरणादाई है।
जयराम ठाकुर ने भी मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए कहा मुझे बहुत प्रसन्नता हुई जब पता चला कि मुस्कान को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक के बाद के लिए सिलेक्शन हुआ।

भारत के मुख्य चुनाव आयोग द्वारा मुस्कान नेगी को हिमाचल प्रदेश के लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर व यूथ आइकन चुना गया था। मुस्कान वर्ष 2017, 2019 और 2022 में ब्रांड एंबेसडर रही थी।
दृष्टिबाधित होने के बावजूद मुस्कान ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले, दृष्टिहीन और दिशाहीन है सुक्खू सरकार का बजट

यह भी पढ़ें : कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम राज्यपाल से मिलीं

यह भी पढ़ें : पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह भी पढ़ें : मेले व पर्व किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध संस्कृति के परिचायक : राखिल काहलों

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE