Earth Anthem will be launched on Earth Day’s Golden Jubilee: अर्थ डे की गोल्डन जुबली  लॉन्च होगा अर्थ एंथम

0
353

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच लोगों को प्रकृति से प्रेम और उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को अर्थ एंथम लॉन्च किया जाएगा. 22 अप्रैल दुनियाभर में अर्थ डे के रूप में मनाया जाता है.  डॉ एल सुब्रमण्यम ने अर्थ एंथम को प्रोड्यूस किया है और उसका संगीत भी दिया है. कवि एवं राजनेयिक अभय कुमार ने इस एंथम के बोल लिखे हैं और मशहूर पार्षव गायिका कविता कृष्णमूर्ती ने इसे अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स भी अंग्रेजी में लिखे गए थे लकिन अब इसे दुनियाभर में बोली जाने वाली 50 भाषाओं में ट्रांस्लेट किया जा रहा है. हाल ही में डॉ एल सुब्रमण्यम को अर्थ डे नेटवर्क का एंबेसेडर बनाया गया है जो इस साल अर्थ डे की गोल्डन जुबली मना रहे हैं.

SHARE