यमुनानगर: दिव्यांग बच्चो को समाज से जोड़ने का कर्तव्य : डॉ. अंजू

0
251
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
उत्थान संस्थान के प्रांगण मे शांति फाउंडेशन के टीम सदस्यों  द्वारा दिव्यांग  बच्चो के साथ राखी का त्योहार मनाया ।रक्षा बंधन के मौके पर  उत्थान संस्थान कि निर्देशिका डॉ अंजू बाजपई जी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाए दी  तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हम सभी को मिलकर इन बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि इन बच्चो के अंदर भी भगवान ने बहुत सारे गुण देकर ही भेजा है ।कई माता पिता ये सोचकर अपने  दिव्यांग बच्चो को आगे नही देते वे मानते हैं कि ये बच्चे कुछ नही कर सकते ।पर वे नही जानते की भगवान ने बहुत स्पेशल बनाकर ही भेजा है हम सभी को जरूरत है बस उनके इन गुणों को पहचाने की उन्हें आगे बड़ाने  की। चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली जी ने सभी को चाइल्डलाइन 1098 की भी जानकारी दी वह सभी बच्चों के साथ त्योहार मनाया। टीम सदस्य रविंद्र मिश्रा जी ने आए हुए सभी टीम सदस्यों का स्वागत किया तथा उन्हें इन बच्चो की खूबियां भी बताई आगे उन्होंने बताया की हम इन बच्चो के लिए गेम्स एकेडमी शुरू करने जा रहे हैं  इसमें कोई भी इच्छुक मानसिक मंदित बच्चे इसमें भाग लेकर  अपने आप को समाज की मुख्य धारा से  जोड़ पाएंगे ।क्योंकि ये बच्चे भी किसी से कम नही होते है ।छोटे छोटे बच्ची से राखी बंधवाकर शांति फाउंडेशन के सदस्यों ने अपनी खुशी जाहिर की ओर  समाज के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा  कि हम सभी को इन बच्चो के साथ मिलकर कोई न कोई कार्यकर्म करते रहना चाहिए ।सभी बच्चो को खिलाने पिलाने की व्यवस्था की गई बच्चे भी राखी बांधकर बहुत खुश हुए।मौके पर सुमित सोनी, रविंद्र मिश्रा,हनी तोमर,शशि वासन  मौजुद रहे।
SHARE