ड्यूटी के दौरान महिला कर्मी को करना होगा जालीदार जूड़ा

0
329

चुनावों के मद्देजनर कानून व्यवस्था को लेकर फोक्स : अमनीत कोंडल
दिनेश मौदगिल, होशियारपुर /लुधियाना:
जिला होशियारपुर में महिला पुलिस कर्मचारियों को अब ड्यूटी के दौरान अपने हेयर स्टाइल में जुड़ा करके रखना होगा और इसके साथ जूड़े के ऊपर जाली लगाकर रखनी अनिवार्य होगी। अब जिले में महिला पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अलग-अलग के तरह के हेयर स्टाइल नहीं रख सकेंगी। इस संबंधी जिले की नवनियुक्त एसएसपी अमनीत कौंडल ने महिला पुलिस मुलाजिमों के विभिन्न हेयर स्टाइल पर नोटिस लेते हुए यह आदेश जारी किए। इसमें वर्दी के डेकोरम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने महिला पुलिस कर्मचारियों को यह आदेश जारी किए है। एसएससी अमनीत कौंडल ने विशेष बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस एक यूनिफॉर्म सर्विस है । उन्होंने कहा कि जो पुलिस में भर्ती होते हैं, उनको ट्रेनिंग में यह सब कुछ बताया जाता है कि क्या पेटन है। जो अनुशासन के लिए जरूरी है । इसलिए मैंने यह देश अनुशासन के लिए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि एक आॅफिसर के तौर पर मेरी ड्यूटी बनती है और अनुशासन की मंशा के लिए मैंने यह आदेश दिए हैं। अमनीत ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बना कर रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।

SHARE