पठानकोट : दुर्गा माता मंदिर कमेटी एवं श्री कृष्ण मिशन ट्रस्ट आयोजित करेगा श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री महा रासलीला का आयोजन

0
469

राज चौधरी, पठानकोट :
पठानकोट में मंदिर कमेटी एवं श्री कृष्णा मिशन ट्रस्ट उदासीन आश्रम स्याली पठानकोट की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री महा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर कमेटी एवं ट्रस्ट की बैठक हुई और विचार विमर्श किया गया। श्री कृष्ण मिशन ट्रस्ट के महा निर्देशक विजय पासी व मंदिर कमेटी महासचिव दिलीप कुमार बिट्टू ने बताया कि मंदिर कमेटी एवं श्री कृष्णा मिशन ट्रस्ट की तरफ से श्री दुर्गा माता मंदिर सुंदर नगर के प्रांगण में 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला करवाई जा रही है। जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी शरणानंद जी महाराज की तरफ से कथा की जाएगी। पठानकोट के जिलाधीश संयम अग्रवाल जोत जलाकर शुभारंभ करेंगे। 26 सितंबर को सुबह 8 बजे श्री गणेश पूजन कलश स्थापना होगी और दोपहर 3 बजे मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके बाद 27 सितंबर से रोजाना दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा और रात 7 बजे से 9:30 बजे तक रासलीला का आयोजन होगा। 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे हवन यज्ञ और शाम 4 बजे कथा का भोग डाला जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचने की अपील की है। इस मौके पर दुर्गा माता मंदिर कमेटी प्रधान संजीव आॅल, चेयरमैन रामप्रकाश धवन, महासचिव दिलीप कुमार बिट्टू, ट्रस्ट प्रधान विनोद महाजन, चेयरमैन इंद्रजीत गुप्ता, राकेश खन्ना, डॉ. नरेश, राजेश खेड़ा, ताराचंद, डॉ. राज ठुकराल आदि उपस्थित थे।

SHARE