परिवारिक मनमुटाव के चलते पति ने अलग रह रही पत्नी को बेटी के जन्मदिन के गिफ्ट देने के लिए बलाचौर बुलाया किया कत्ल

0
205
Due to family estrangement husband called wife on the pretext of daughter's birthday gift and killed her
Due to family estrangement husband called wife on the pretext of daughter's birthday gift and killed her

जगदीश, नवांशहर:
जिला नवांशहर के भद्दी इलाके के जंगलों में मिली महिला की लाश की शिनाख्त किरण देवी पत्नी शरणजीत सिंह निवासी हसनपुर कलां थाना काठगढ़ के रूप में हुई थीl मृतिका किरण देवी की माता कमलेश रानी पत्नी प्रदीप सिंह बार्शी साला कला मौजूदा निवासी संमुदड़ा कॉलोनियां थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर पुलिस में बयान दिया था कि उसकी बेटी के कत्ल के पीछे उसके जवाई चरणजीत सिंह तथा उसके दोस्त रोहित का हाथ हो सकता हैl किरण देवी की माता ने शंका जताई थी कि उनकी बेटी का कत्ल उक्त दोनों आरोपियों ने किया है क्योंकि रोहित के साथ उसका जवाई शरणजीत अक्सर शराब पीकर उसकी बेटी किरण देवी की मारपीट करता था उसके एक बच्ची भी है l

मृतक किरण देवी रोज रोज की लड़ाई झगड़े से तंग आकर नवांशहर में किराए का मकान लेकर अपनी बेटी के साथ रहने लगीl 5 तारीख को वह अपनी बेटी के साथ आई थी तथा उसके जो भाई शरणजीत नहीं है उसे फोन करके बलाचौर बुलाया ताकि वह अपनी बेटी के 8 तारीख को होने वाले जन्मदिन के लिए गिफ्ट वगैरा उसे दिलवा सकेl बेटी के जन्मदिन मनाने के लिए अपने पति के पास गिफ्ट लेने के लिए गई किरण देवी को उसके पति ने अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर मार दियाl

जिले की पुलिस ने 24 घंटे में मामला निपटाया, आरोपी पति व उसके दोस्त को लिया हिरासत

एसएसपी नवांशहर भागीरथ सिंह मीणा ने जानकारी देते बताया कि मृतिका किरण देवी की माता कमलेश रानी के बयानों पर पुलिस ने काम किया, पुलिस में डीएसपी पी बी आई इकबाल सिंह, डीएसपी सुरेंद्र चांद, सीआईए इंचार्ज अवतार सिंह , थाना बलाचौर सदर के एसएचओ जरनैल सिंह की एक टीम बनाई तथा मामले की पड़ताल करने के लिए बोला था जिस पर पुलिस ने मृतिका के पति चरणजीत सिंह तथा उसके दोस्त रोहित को राउंडअप किया तथा उन्होंने किरण देवी के कत्ल की बात कबूल करेंl आरोपियों ने कहा कि वे उसे बलाचौर से बद्दी रोड के जंगलों में ले गए तथा उसकी चुन्नी के साथ ही उसका गला घोट दियाl पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया तथा उनके पास से मौके पर बरगद के लिए इस्तेमाल की गई हुई कार भी कब्जे में की हैl एसएसपी ने कहा कि 5 तारीख को हुई घटना को पुलिस ने 5 दिन में ही हल कर दियाl

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE