DSP Mahendra Singh Kanina: शांतिपूर्वक ढंग से लोकसभा चुनाव को संपन्न कराया

0
10
गांव के बूथों पर लोगों को शांति पूर्ण मतदान करने के लिए समझाते हुए।
गांव के बूथों पर लोगों को शांति पूर्ण मतदान करने के लिए समझाते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), DSP Mahendra Singh Kanina,कनीना:हरियाणा प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सभी के सहयोग से संपन्न कराया। कनीना के डीएसपी महेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले हल्का अटेली के दर्जन भर गांव के बूथो पर कनीना के डीएसपी महेंद्र सिंह ने आज वहा जाकर कर्मचारियों तथा ग्रामीणों से बातें की और चुनाव की जानकारी प्राप्त की और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए उनसे सहयोग भी मांगा। डीएसपी महेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात की कि हम सब का मकसद लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मतदान रूपी महापर्व में भाग लेकर अपने मत का प्रयोग करें।

वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से भी जानकारी प्राप्त की ताकि मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए और मतदान शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हो पाए। ग्रामीणों द्वारा उनको यह आश्वासन दिया गया की सभी गांव में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का काम करेंगे। हम सब प्रशासन व चुनाव आयोग के साथ है और उनके बताए दिशा निर्देश पर इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे।

इस अवसर पर डीएसपी महेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर दुलीचंद डीएसपी रीडर सुरेश कुमार के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook 

 

SHARE