410 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
294
410 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
410 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की टीम ने बुधवार-वीरवार की रात मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए गढ़ी छाजू मोड़ बिहोली रोड पर नाकाबंदी कर कार सवार एक नशा तस्कर को 410 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन उर्फ मिस्त्री पुत्र रामेशवर निवासी गढ़ी छाजू समालखा पानीपत के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया आरोपी पवन से बरामद चरस (मादक पदार्थ) व कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ समालखा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुछताछ करने के लिए गिरफ्तार आरोपी पवन को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

गुप्त सूचना पर वाहनों की जांच शुरू कर दी

एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की एक टीम बुधवार-वीरवार की देर रात गश्त के दौरान समालखा में भापरा मोड़ पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की पवन पुत्र रोमशवर निवासी गढ़ी छाजू कुछ देर में अपनी वैगनआर कार में मादक पदार्थ लेकर गांव से समालखा की तरफ आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत गढ़ी छाजू मोड़ बिहोली रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद गांव गढ़ी छाजू की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। कार को नाके पर रोक कर ड्राईवर सीट पर बैठे युवक से पुछताछ की तो उसने अपनी पवन उर्फ मिस्त्री पुत्र रामेशवर निवासी गढ़ी छाजू के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार में बैठे आरोपी की तलाशी ली तो पैरा के पास रखी प्लास्टिक की थैली से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 410 ग्राम पाया गया।
SHARE