Drug Free Abhiyan: अनाज मंडी कलायत व अन्य बस्तियों में नशा ना करने बारे किया जागरूक

0
12
लोगों को जागरूक करते हुए हैड कांस्टेबल सुनील संधू।
लोगों को जागरूक करते हुए हैड कांस्टेबल सुनील संधू।

Aaj Samaj (आज समाज), Drug Free Abhiyan,मनोज वर्मा, कैथल: नशे से आजादी मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस टीम द्वारा आए दिन कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत एचसी सुनील कुमार द्वारा अनाज मंडी कलायत व अन्य बस्तियों में आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा आमजन को जानकारी दी गई कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनो का नाश होता है। किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए।

युवा वर्ग को पढ़ाई व खेलो में ध्यान लगाना चाहिए। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना कैथल पुलिस नंबर 9254049337 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। नशा ना करने बारे अपने परिवार आस पड़ोस में भी जागरूक करें।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook 

 

SHARE