नशे की आदत देगी बीमारियों को दावत: गुरदीप

0
325
Counselor awakening the people
Counselor awakening the people

कैथल। (मनोज वर्मा) जूनियर रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा और जन सेवा करना है। इससे हम अपना और दूसरों का स्वास्थ्य कायम रखने के साथ-साथ सहयोग और सेवा का महान अवसर भी प्राप्त करते हैं। रेडक्रॉस काउंसलर एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली में कार्यरत शिक्षक गुरदीप सिंह ने रामथली में युवाओं को बताया कि आज उन युवाओं के मां-बाप बहुत दुखी हैं जिनके चिराग नशें की गिरफत में आते जा रहे हैं। आज नशे के सौदागर अपने निजी स्वार्थ के कारण युवाओं के भविष्य खेल रहे हैं। अगर युवा ही नशे का प्रयोग करेगा,तो आने वाला कल अंधकारमय ही होगा। युवा के कंधों पर देश टिका है, मगर यह कंधे ही थक जाएंगे। तब हमारा और देश का विकास कैसे होगा। हम सबको पता है कि अपराध की जननी नशा ही है। नशे के कारण दंगे व फसाद होते हैं।

नशे में अंधा होकर कई युवा दुष्कर्म जैसे अपराध भी कर बैठते हैं। हम सब देख रहे हैं कि दुनिया में कैंसर ,तपेदिक व गले के कैसर से मौतों का आंकड़ा हर साल बढ़ता ही जा रहा है। अगर इन नशों को रोका नही गया तो आने वाले सालों में और भयानक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। नशा समाज व देशों के लिए नासूर बन गया है। आज हम सबको नशे को मिटाने की कसम लेनी होगी। साथ ही हमे कोरोना महामारी के समय मे सतर्क रहने की आवश्यकता है । हमें ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर रहना चाहिए व मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए ,आप सबको अपनी नैतिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए वैक्सीन कैंपों में जाकर वैक्सीन भी लगवानी चाहिए। काउंसलर शीशपाल सैर, काउंसलर सुदामा उरलाना ,मास्टर सुरजीत खरका ,मास्टर मनजीत पोलड, नवीन कुमार, मास्टर रणजीत सिंह मस्तगढ़ व सुरेंद्र,हरदेव सिंह खरकड़ा, मौजूद रहे।

SHARE