डॉ प्रबोध त्रिवेदी ने सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

0
149
Dr. Prabodh Trivedi Take charge
डॉ. संजय कुमार निवर्तमान निदेशक (दाईं ओर) व नये निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (बाईं ओर)।

आज समाज डिजिटल, पालमपुर : डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), नई दिल्ली द्वारा एक अंतरिम व्यवस्था के रूप में सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में, डॉ. त्रिवेदी, सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (सीआईएमएपी), लखनऊ, उत्तर प्रदेश में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

डॉ. संजय कुमार, सीएसआईआर-आईएचबीटी से निदेशक के रूप में 28 फरवरी, 2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका कुल कार्यकाल 33 से अधिक वर्षों तक रहा, जिसमें से लगभग आठ वर्षों तक डॉ. कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-आईएचबीटी के पद पर रहे।

डॉ. संजय कुमार ने अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन किया और इस संस्थान को उपलब्धि की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और उद्योगों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में सहायक रही है। (Himachal Pradesh News)

प्लांट बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री में वैज्ञानिक योगदान के अलावा, डॉ0 कुमार ने देश में पहली बार हींग और मोंक फल और गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में केसर, दालचीनी, मुलेठी, स्टीविया, सेब और ट्यूलिप वैकल्पिक फसलें पेश करके कृषक समुदायों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उनके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण क्रांति की शुरुआत हुई, तथा प्रदेश सुगंधित गेंदा से आवश्यक तेल के उत्पादन में शीर्ष राज्य बनकर उभरा। इनमें से कुछ प्रयासों को तो प्रदेश एवं भारत सरकार के सर्वोच्च कार्यालय में उल्लेखनीय सराहना मिली, जिसमें भारत के माननीय प्रधान मंत्री भी शामिल हैं।

सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के दौरान, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने डॉ. संजय कुमार द्वारा किए गए अभूतपूर्व योगदान की सराहना की और संस्थान में चल रही गतिविधियों को उन्हें बिना रुकावट आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों ने डॉ. कुमार द्वारा संस्थान को प्रदान की गई विभिन्न वैज्ञानिक और प्रशासन संबंधी सेवाओं में उनके समर्पण और योगदान की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें – आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –CM ने केसीसी बैंक की यूपीआई व स्वधन-ई-पेंशन-गॉव सेवाओं का शुभारम्भ किया

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE