केवल एक रुपये में बीमारी बताकर अपोलो वेदांता और फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों से ले सकेंगे सलाह

0
207

गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि अब केवल एक रुपए में अपोलो, वेदांता और फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों को अपनी बीमारी बताकर सलाह ली जा सकती है। सलाह लेने के बाद जरूरतमंद मरीजों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा फ्री उपलब्ध कराई जाएगी।
कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मिलेगी सुविधा:
उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वीएलई के साथ संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है?। कॉमन सर्विस सेंटर में टेलीमेडिसिन की सेवा प्रदान की जा रही है। इसके तहत अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से सलाह लेने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बताई गई बीमारी संबंधी डॉक्टर की ओर से मरीज की काउंसलिंग की जाएगी। डॉक्टर जो भी सलाह या दवा खाने के लिए बताएगा उसकी जानकारी स्लिप के माध्यम से वीएलई मरीज को उपलब्ध कराएगा?। अगर किसी मरीज को दवा खरीदने में मुश्किल पेश आती है तो उसे जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से फ्री दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
घर बैठे मिलेगा लाभ:
उन्होंने लोगों को अपील करते कहा कि वह कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से प्रदान की जा रही इस सुविधा का घर बैठे ही लाभ उठा सकते हैं?। जो मरीज किसी कारण दूर दराज जाकर दवा नहीं ले सकते, उनके लिए टेलीमेडिसिन एक वरदान से कम नहीं है।

SHARE