Do not worry about coronavirus, players are being given medical advice: Indian Olympic Association: कोरोनावायरस को लेकर चिंता न करें, खिलाड़ियों को मेडिकल सलाह दी जा रही है: इंडियन ओलिंपिक संघ

0
185

नई दिल्ली। जापान के टोकियो शहर में इसी साल होने वाले ओलिंपिक पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं। इसको लेकर चिंतित न हों। खिलाड़ियों को मेडिकल सलाह दी जा रही है। इसको लेकर टोकियो ओलिंपिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुटो भी चिंतित हैं। टोकियो ओलिंपिक 24 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।
चीन में फैला खतरनाक कोरोनावायरस अब 25 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। चीन में अब तक 490 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 3,887 नए मामले सामने आए। वहीं भारत में 5123 लोगों को घरों में निगरानी में रखा गया है। केरल में अब तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को राज्य में 153 नए मामले सामने आए। इनमें से 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत इस बार दोहरे अंक में पदक जीतेगा
आईओए प्रमुख ने कहा, मैं कोई संख्या नहीं दे रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम अपनी तालिका को दोहरे अंक में ले जाएंगे। 2024 (पेरिस में) में हमें 20 से अधिक और लास एंजिलिस में 40 से अधिक पदक को लक्ष्य बनाना चाहिए। बत्रा ने कहा कि वे ओलंपिक खेलों में निशानेबाजों, मुक्केबाजों, बैडमिंटन खिलाड़ियों और भारोत्तोलकों से पदक की उम्मीद कर रहे हैं।
चीन में 8 से ज्यादा बड़े खेल आयोजनों पर असर
हाल ही में कोरोनावायरस का चीन में होने वाले 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर असर पड़ा है। टोकियो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी  एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।

SHARE