नहाने के लिए नहरों में न जाएं : डीसी

0
236
kaithal DC
kaithal DC

कैथल: उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को चेताया कि वे अपने बच्चों को नहर के साथ-साथ अन्य नदियों-नहरों, तालाबों में नहाने के लिए न जानें दें क्योंकि जब बच्चे नदियों-नहरों व तालाबों आदि में नहाते हैं तो अक्सर अनहोनी हो जाती है और बच्चे पानी में डूब जाते हैं। कई बार ऐसे हादसों में युवा भी पानी में डूब जाने वाली दुर्घटना भी देखने को मिलती हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों को सचेत होना पड़ेगा क्योंकि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी रक्षा हर कीमत पर की जानी चाहिए व बच्चों को नहर में नहीं नहाने के लिए समझाना चाहिए।

माता पिता और अभिभावकों से अनुरोध
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने माता-पिता व अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को नहरों व तालाबों में नहाने से रोकें क्योंकि घटित हनहोनी से परिवार को हुई क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। गर्मी की वजह से अकसर बच्चे व युवा नहरों व तालाबों में नहाने के लिए जाते है और अनहोनी का शिकार हो जाते है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए हमें स्वयं जागरूक होने की जरूरत है। सिंचाई विभाग एवं जल सेवाएं मण्डल द्वारा जिला में कई जगह नहरों के किनारों पर लोगों एवं बच्चों द्वारा नदियों एवं नहरों में नहाने से रोकने एवं मनाही के सूचना पट्टद्द भी लगाए गए है।

SHARE