कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर जिला

0
416
corona kaithal
corona kaithal

कैथल। ( मनोज वर्मा)  डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिद्दगत जिला की स्थिति निरंतर नियंत्रण में हो रही है और जिला कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर है। इस स्थिति को सभी के सांझे प्रयासों से विशेष हिदायतों का पालन करके बरकरार रखा जा सकता है। इसलिए सभी मास्क लगाना, सैनेटाइजर आदि हिदायतों का पालन जरूर करें। उन्होंने बताया कि अब जिला में केवल 26 कोरोना के एक्टिव केस रह चुके हैं और बुधवार को केवल 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है।

जिला में 11 हजार 158 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 792 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 86 हजार 67 में से 2 लाख 74 हजार 542 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 96.7 प्रतिशत हो गया है। पॉजिटिव रेट 3.9 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 3.0 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला में 13 मरीज होम आईसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। हॉम आईसोलेशन में रह रहे 9447 व्यक्तियों में से 9434 ठीक हो चुके हैं।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला मेंं अभी तक 2 लाख 53 हजार 785 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 2 लाख 19 हजार 78 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 34 हजार 707 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 11 हजार 86 हैल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 894 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 97 हजार 730 व्यक्ति तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 37 हजार 75 व्यक्ति शामिल हैं। बुधवार को कुल 3336 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 31 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 1927 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से ऊपर के 1378 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 7900 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें से 2180 कोविशिल्ड तथा 5820 कोवैक्सीन है।

यहां होगा वीरवार को टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रदीप नागर ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में 34 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। वीरवार को नागरिक अस्पताल कैथल, यूएचबीवीएन कैथल, इस्टिट्यूट पर आफ चार्टेड अकाउंट आॅफ इंडिया कैथल, सीएचसी गुहला, कलायत, पूंडरी, कौल व सीवन, पीएचसी पाडला, बालू, देवबन, सजूमा, ढांड, फरल, रसीना, टीक व क्योडक, नौच, जसवंती, रामगढ़, दुमाड़ा में वैक्सीनेश शिविर लगाए जाएंगे।

SHARE