15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान – शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि

0
282
15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान - शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि
15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान - शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने सोमवार को पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता की और मौके पर आई कुल 15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शेष 10 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया। बैठक में आई पहली शिकायत पंकज शर्मा द्वारा रखी गई थी जोकि पिछली बैठक की लम्बित शिकायत थी, इसे अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया।

शिकायत पर 40 प्रतिशत काम हो चुका है

शिकायत नम्बर 2 जोकि वार्ड नम्बर 16 के पार्षद अतर सिंह रावल द्वारा रखी गई थी। इस शिकायत में सीवर लाईन बिछाने से सम्बंधित शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा दी गई शिकायत पर 40 प्रतिशत काम हो चुका है जिससे वे संतुष्ट हैं। शिकायत नम्बर 3 जोकि आयुक्त नगर निगम और जिला नगर योजनाकार से सम्बंधित थी। यह शिकायत भी अगली बैठक के लिए लम्बित रखी गई।

 

15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान - शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि
15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान – शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि

एसडीएम और डीएसपी द्वारा जांच करने के निर्देश दिए

शिकायत नम्बर 4 जोकि बलजीत सारसर द्वारा की गई थी। इस बाबत मंत्री देवेन्द्र बबली ने इस केस को दूसरे जिले में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। शिकायत नम्बर 5 जोकि नरेन्द्र पाल द्वारा की गई थी। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लम्बित रखते हुए एसडीएम और डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिए। इसी तरह शिकायत नम्बर 6 जोकि औमप्रकाश निवासी गांव जौशी द्वारा की गई थी। इस शिकायत में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने इसे हरसक की रिपोर्ट आने तक अगली बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।

खाद्य पदार्थों से जुड़े प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के निर्देश दिए

शिकायत नम्बर 7 जोकि अम्बरिश कुमार द्वारा की गई थी। यह शिकायत खाद्य पदार्थो की सैम्पिलिंग को लेकर थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक सैम्पल फेल आने पर मंत्री ने इस पर कानूनी कार्यवाही करने और भविष्य में समय-समय पर खाद्य पदार्थों से जुड़े प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के निर्देश दिए। शिकायत नम्बर 8 जोकि मनोज कुमार वासी खौजकीपुर द्वारा गांव में किए गए विकास कार्यो में बरती गई अनियमितताओं को लेकर की गई थी, इसको भी अगली बैठक के लिए लम्बित रखते हुए जिला विजिलेंस टीम द्वारा इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

 

 

15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान - शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि
15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान – शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि

शिकायतों पर उनकी संतुष्टि होना जरूरी

शिकायत नम्बर 9 श्रीराम वासी गांव नोहरा द्वारा की गई थी जोकि ग्राम पंचायत नोहरा द्वारा किए गए घोटाले को लेकर की गई थी। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि आम नागरिकों द्वारा दी गई शिकायतों पर उनकी संतुष्टि होना जरूरी है। इसलिए शिकायतकर्ता के सुझाव पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच की जाए और उन्होंने शिकायतकर्ता को संतुष्टि की दिशा में निर्देश देते हुए कहा कि यदि शिकायतकर्ता जिला प्रशासन की जांच कमेटी से सहमत नही हो तो यह मामला जांच के लिए स्टेट विजिलेंस को भेजा जाएगा।

आम जनता को न्याय दिलाने में प्रदेश सरकार कृतसंकल्प

शिकायत नम्बर 10 जोकि संदीप वशिष्ठ पुत्र राममेहर निवासी गांव भापरा द्वारा की गई थी। समालखा स्थित जीटी रोड पर दोनो साईड लगाई गई इंटरलॉक टाईल गबन मामले में मंत्री ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त जांच कमेटी में स्वयं शामिल होकर जांच करने के निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने इस मामले में एफाआईआर भी दर्ज करने के निर्देश दिए। इस शिकायत को उन्होंने अगली बैठक के लिए लम्बित रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर सरकार व मुख्यमंत्री गम्भीरता से संज्ञान ले रहे हैं और आम जनता को न्याय दिलाने में प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है।

किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा

शिकायत नम्बर 11 में मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने रिकवरी करने के निर्देश देते हुए शिकायतकर्ता जय नारायण, ताराचन्द व अन्य को आश्वस्त किया कि मामले में किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यह शिकायत गांव छाजपुर में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों में गबन को लेकर रखी गई थी। शिकायत नम्बर 12 शुगर मील से सम्बंधित थी जिसमें नरेश कुमार बालाजी टेंट हाउस की बकाया पेमेंट से जुडा मामला था। शुगर मिल द्वारा उक्त फर्म की पेमेंट करने पर इसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

 

 

15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान - शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि
15 शिकायतों मे से 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान – शेष 10 शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बि

जांच में शिकायतकर्ता को भी शामिल करने के कहा गया

शिकायत नम्बर 13 जोकि विकर्ण वासी गांव खोजकीपुर द्वारा रखी गई थी। इस शिकायत में सम्बंधित प्राचार्य का देहांत होने और शिकायतकर्ता द्वारा मौके पर उपस्थित ना होने पर इसे अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया। शिकायत नम्बर 14 जोकि विनोद दुग्गल वासी सैक्टर 25 पार्ट-2 द्वारा की गई थी। यह शिकायत सैक्टर 25 स्थित कृष्णा पार्क के निर्माण कार्य में गबन के आरोपों पर मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एचएसवीपी व नगर निगम की कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए और जांच में शिकायतकर्ता को भी शामिल करने के कहा गया।

अंजान व्यक्ति को अपने गोपनीय दस्तावेजों के बारे में कोई जानकारी सांझा ना करे

शिकायत नम्बर 15 जोकि अंकित वासी गांव चमराड़ा द्वारा की गई थी जिसमें एटीएम को बदलकर पैसे निकलवाने की बात रखी गई थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बारे जांच की जाए और जांच में बैंक अधिकारियों को भी शामिल किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को न्याय मिल सके। उन्होंने इस शिकायत के ध्यानार्थ आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्राय: देखेन में आ रहा है कि बैंक उपभोक्ता साईबर ठगो का शिकार हो रहे हैं। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने गोपनीय दस्तावेजों के बारे में कोई जानकारी सांझा ना करे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर, जेजेपी नेता देवेन्द्र काद्यिान, फूलवति देवी, जिला जेजेपी अध्यक्ष सुरेश काला, डीसी सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, पानीपत एसडीएम विरेन्द्र कुमार ढूल, समालखा एसडीएम अश्वनी मलिक, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, सीटीएम राजेश सोनी, डीटीओ पूजा भारती, एमडी शुगर मिल नवदीप सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
SHARE