भिवानी : खाद्य सामग्री व तुलसी वितरित की

0
274
many people present
many people present

पंकज सोनी, भिवानी :
कोविड-19 में लोग महामारी के संक्रमण से बचे रहें इसके लिए कांग्रेस नेता परमजीत सिंह मड्डू लंबे समय से कांग्रेस हाईकमान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में खाद्य सामग्री व इम्यूनिटी बुस्ट के लिए तुलसी वितरित कर रहे हैं। इसी कड़ी मेंशनिवार को शहर की इंदिरा कालोनी व नेहरू कालोनी में लोगों को 101 नारियल पानी वितरित किए गए। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह मड्डू नेसरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी जैसी बीमारियों को नियंत्रण करने के लिए हर जिले मेंआक्सीजन प्लांट लगाएं जाएं। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रोंके स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों व पैरामैडिकल स्टाफ की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति की जाए। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों व पैरामैडिकल स्टाफ के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं। लोगों को पर्याप्त मैडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई बढ़ती जा रही है। चरम सीमा पर पहुंच गई है। इसलिए कांग्रेस हाईकमान की तरफ से जिला स्तर पर 9 अगस्त को भारत के स्वाधीनता संग्राम के महत्वपूर्ण दिन को देखते हुए कृषि विरोधी तीने काले कानून, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व पैट्रोल व डीजल के पदार्थों में हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध मेंरोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मा.बलजीत सिंह, मा.प्रवीन कुमार, गब्बू खटीक, कान्हूं जांगड़ा, प्रकाश धानक, सुरेंद्र पुनिया, विजयंत परमार, कुणाल प्रजापत, जगदीश धानक समेत अनेक लोग मौजूद थे।

SHARE