नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बीच विवाद का मामला, एमओ डा. पंकज फिर पहुंचे डिप्टी सीएमओ कार्यालय, किया दुव्र्यवहार

0
264
dispute between doctors in civil hospital

डा. पंकज को कंडेला से बदल उझाना सीएचसी भेजा : सीएमओ

आज समाज डिजिटल,जींद:

नागरिक अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डा. पंकज द्वारा डिप्टी सीएमओ के साथ दुव्र्यवहार करने का मामला रूक नहीं रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर डा. पंकज नागरिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ डा. जेके मान के कार्यालय पर पहुंचे और दुव्र्यवहार करने लगे। इस दौरान उन्होंने सीएमओ कार्यालय में भी अपनी बात रखी और अनावश्यक रूप से तंग किए जाने के आरोप लगाए। चिकित्सकों ने चेताया है कि अस्पताल में ओपीडी सहित अन्य कार्यों को लेकर माहौल खराब हो रहा है। शीघ्र ही इस मामले में अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वो ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी अधिकारियों व जिला प्रशासन की होगी।

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन कमेटी ने मामले को लेकर पूरा दिन किया मंथन

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन जिला कमेटी ने मामले को लेकर पूरा दिन मंथन किया। यह बैठक प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में हुई। इसमें डा. पंकज के व्यवहार को लेकर मांग की गई कि तुरंत प्रभाव से उनका तबादला किसी दूसरे जिले में किया जाए। इसके अलावा शिकायत देने के बावजूद सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा डा. पंकज के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने पर रोष जताया गया। बाद में एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएमओ डा. मंजू कादियान से मिले। यहां डा. बिजेंद्र ढांडा ने बताया कि डा. पंकज के व्यवहार से सभी चिकित्सक भय के माहौल में काम नहीं कर पा रहे हैं। गत वर्ष सीएचसी खरकरामजी में भी डा. मनदीप से दुव्र्यवहार किया गया था और उसके खिलाफ  वहां पर मामला भी दर्ज है। इस पर डा. पंकज का दुव्र्यवहार अन्य चिकित्सकों के साथ लगातार जारी रहा। सीएचसी कंडेला में तैनात डा. अनू ने भी शिकायत देकर डा. पंकज पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। डा. अनू ने कहा कि उनके पास सीएचसी कंडेला का कार्यभार है। जब डा. पंकज की ड्यूटी लगाई तो उन्होंने मना कर दिया। इसके विपरीत उनको परेशान करने लग गए।

डा. पंकज का व्यवहार सभी चिकित्सकों के लिए परेशानी

डा. पंकज का व्यवहार अब सभी चिकित्सकों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। इसलिए उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द उनका तबादला जिले से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से मिला जाएगा। अगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो एसोसिएशन हड़ताल पर जाने से भी पीछे नहीं हटेगी। वहीं डिप्टी सीएमओ डा. जेके मान द्वारा सिविल लाइन थाना पुलिस को डा. पंकज के व्यवहार को लेकर शिकायत दी गई थी। इस शिकायत पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते डा. पंकज शुक्रवार को एक बार फिर डा. जेके मान के कार्यालय पर पहुंच गए और दुव्र्यवहार करने लगे। हालांकि यहां तैनात कर्मचारियों ने डा. पंकज को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया और उन्हें बाहर ही रोक लिया। जिस पर डा. पंकज सीएमओ कार्यालय के बाहर पहुंच गए और बडबडाने लगे। थोड़ी देर बाद वो वहां से चले गए और सभी को देख लेने की बात कही।

डा. पंकज को कंडेला से बदल कर उझाना सीएचसी में भेजा

चिकित्सकों का कहना था कि अगर शिकायत पर ठोस कार्रवाई होती तो डा. पंकज नागरिक अस्पताल में आकर भय का माहौल कायम नहीं करते। सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि डा. पंकज को कंडेला से बदल कर उझाना सीएचसी में भेज दिया गया है। चिकित्सकों द्वारा जो शिकायत दी गई है, उस पर कार्रवाई की जा रही है। उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवा दिया गया है। इस मामले में जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों में भय का माहौल किसी भी सूरत में रहने नहीं दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE