Discussion Programe प्रत्येक व्यक्ति का होता है खर्च या निवेश का बजट: डॉ.शर्मा

0
271
Discussion Program

Discussion Program प्रत्येक व्यक्ति का होता है खर्च या निवेश का बजट: डॉ.शर्मा

इशिका ठाकुर, करनाल:

Discussion Program : इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा में वाणिज्य विभाग की (Discussion Program)  तरफ से वाणिज्य विद्यार्थियों के लिए बजट पर चर्चा-परिचर्चा करवाई गई। इस चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम में बी.कॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बजट पर की चर्चा

कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश  शर्मा ने बजट के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि बजट भविष्य के लिए की गई वह योजना है जो पूरे साल की राजस्व व अन्य आय तथा खर्चों का अनुमान लगा कर बनाई जाती है। आम नागरिक भी अपने हर छोट-बड़े काम, खर्चे या निवेश का बजट बनाता है। (Discussion Program)

बजट की रूपरेखा होता है बजट

वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बजट के बारे में बताते हुए कहा कि एक आदर्ष बजट वह होता है जिसमें किसी का स्वार्थ ना हो। प्रत्येक वर्ष के लिए सरकार पूर्व में ही योजना बना लेती है।(Discussion Program)  इसमें सरकार की आय के स्रोत जैसे-करों की वसूली, राजस्व से आय व सरकारी फीस व जुमार्ना इत्यादि।

प्रो.सुनीता ने किया मंच का संचालन

डॉ. संदीप बंसल ने बजट के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि आर्थिक विकास की दर में वृद्धि करना, गरीबी व बेरोजगारी को दूर करना और असमानताओं को दूर कर आय का सही योजनाओं में उपयोग करना है। सहायक प्रो. सुनीता रानी ने मंच का सफल संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. नीति गोयल व सहायक प्रो. हरनीत कौर मौजूद रहे।

Also Read : Budget 2022 बजट दिशाहीन व निराशाजनक : अशोक अरोड़ा

SHARE