Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल

0
218
Punjabi Singer Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल
Punjabi Singer Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल

दिल्ली में कॉन्सटर्स के बीच भाजपा नेता ने अपने घर खाने पर बुलाया, कहा आप युवाओं के आदर्श

Punjabi Singer Diljit Dosanjh (आज समाज), चंडीगढ़ : बॉलीवुड और पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के चाहने वाले और शुभचिंतक करोड़ों लोग हैं। जो न केवल पंजाब, भारत बल्कि विश्व के कई देशों में बसते हैं। यही कारण है कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों को छू रहे हैं। आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल्ली में लाइव कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं।

जिन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अपने कॉन्सर्ट्स के बीच उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेता ने दिलजीत दोसांझ का अपने आवास पर शानदार स्वागत किया। उन्होंने अभिनेता की तारीफ भी की। जयवीर शेरगिल ने दिलजीत को पंजाबियों की शान बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को दिलजीत से विनम्रता और इंसानियत सिखनी चाहिए।

अनंत अंबानी की शादी में भी छा गए थे दिलजीत

आपको याद होगा कि दिलजीत दोसांझ ने जब अंनत अंबानी की शादी में अपना कार्यक्रम पेश किया था तो वे न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड और यहां तक की अंबानी परिवार को भी बहुत ज्यादा प्रभावित कर गए थे। यहां तक की अनंत अंबानी ने उनकी परर्फोमेंस से खुश होकर उन्हें अतिरिक्त समय गाने और परर्फोमेंस के लिए दिया था।

कामयाबी मिलना आसान नहीं : दिलजीत

अपनी इस कामयाबी के पीछे दिलजीत अपना लंबा संघर्ष बताते हैं। बकौल दिलजीत यह कामयाबी उन्हें रातो-रात नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने अपने जीवन के 22 साल दिए हैं। पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में खुद दिलजीत ने बताया था कि उनका पहला एलबम 2002 में रिलीज हो गया था। तभी से लेकर वे अपने संगीत और गायकी पर काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रशंसकों का प्यार है जो आज उन्हें पंजाबी सिनेमा और गायकी के साथ बॉलीवुड में भी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी