Devendra Fadnavis clarified on Anant Hegde’s statement: अनंत हेगड़े के बयान पर देवेन्द्र फडणवीस ने दी सफाई

0
161

लाइव हिन्दुस्तान,मुंबई। भाजपा नेता अनंत हेगड़े के बयान की वजह से शिवसेना ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर हमला बोल दिया। चूकिं मामला तूल पकड़ रहा था तो खुद पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सफाई दी। बता दें कि हेगड़े ने कहा था कि फडणवीस ने सीएम बनने के बाद महज पन्द्रह घंटे में उन्होंने 40 हजार रुपये केन्द्र को लौटा दिए। अनंत हेगड़े के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब बेबुनियाद है और मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई भी ऐसा नीतिगत फैसला नहीं लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त विभाग इस बात की जांच कर सकता है। केंद्र और राज्य सरकार इस तरह से काम नहीं करती है। उन्होंने सीधे तौर पर इस बयान और रिपोर्ट को खारिज किया। उन्होंने कहा कि जब मैं कुछ दिनों के लिए केयर टेकर सीएम बना था उस दौरान कोई नीतिगत फैसले नहीं लिए। फडणवीस ने आगे कहा- बुलेट ट्रेन परियोजना में महाराष्ट्र की सिर्फ जमीन अधिग्रहन तक की ही भूमिका है। इसके लिए केन्द्र से कोई फंड नहीं मिला और ना हीं राज्य का इस परियोजना में कोई योगदान है। कोई भी शख्स जो यह जानता है कि कैसे केन्द्र और राज्य सरकार का अकाउटिंग सिस्टम काम करता है वे ऐसा बयान नहीं देंगे। राज्य का वित्त विभाग इसकी जांच कर सकता है। मैं यह सोचता हूं कि जो ऐसे बयान दे रहे हैं और जो लोग उन बयानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं वो दोनों ही गलत हैं।

SHARE