Development Fee Notification Issued by Government विकास शुल्क का नया फरमान छीन लेगा सिर से छत : टुटेजा

0
515
Development Fee Notification Issued by Government

Development Fee Notification Issued by Government विकास शुल्क का नया फरमान छीन लेगा सिर से छत : टुटेजा

संजीव कौशिक, रोहतक:

Development Fee Notification Issued by Government : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने नगर निकाय क्षेत्रों में की गई विकास शुल्क बढ़ोत्तरी नोटिफिकेशन की कड़े शब्दों में निंदा की है। (Development Fee Notification Issued by Government)  उन्होंने कहा कि आम आदमी के सिर से छत छीनने वाले इस नोटिफिकेशन को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। टुटेजा ने बजट सत्र से पहले खट्टर सरकार द्वारा जारी विकास शुल्क नोटिफिकेशन को जनता के साथ बड़ा धोखा करार दिया।

महंगाई के कारण पहले ही आर्थिक तंगी

आम आदमी पहले ही महंगाई  के कारण आर्थिक तंगी का शिकार हो रहा है। जनता से विकास शुल्क के नाम पर लूट न केवल लोगों की जेब पर डाका है, (Development Fee Notification Issued by Government) बल्कि ये सरेआम तहसील-नगर निकाय स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला कदम है। आप प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ सरकारी विभाग भ्रष्टाचार से लूटे जा रहे हैं दूसरी तरफ, सरकार बजट को संवारने के नाम पर आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ने पर उतारू हो रही है। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा विकास शुल्क वृद्धि के फैसले से शुल्क दरों में 10 गुना तक बढ़ोत्तरी होगी। (Development Fee Notification Issued by Government) जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

बड़े शहरों में विकास शुल्क होगा 50 से 70 हजार

उन्होंने बताया कि जो विकास शुल्क पहले 100 गज के प्लाट पर 120 रुपये के हिसाब से 12,000 रुपये चुकाना पड़ता था। इस फैसले के बाद 50 से 70 हजार और बड़े शहरों में लाख रुपये तक भरना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से परेशान लोगों को सरकार राहत देने की बजाय और अधिक आर्थिक चोट मार रही है। सरकार ने पहले सारे धंधे खतम करके लोगों की जेब खाली कर दी, महंगाई और टैक्स से जीना मुश्किल हो गया।

SHARE