Desi cotton is a profitable deal, सरकार की ओर से मिल रहा अनुदान: डीसी

0
352
Desi cotton is a profitable deal
Desi cotton is a profitable deal

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Desi cotton is a profitable deal: डीसी सुशील सारवान ने कहा है कि कृषि में आ रही नई तकनीकों के साथ देसी तरीके से खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। साथ ही अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को भी मजबूत किया जा सकता है। इसी सोच के साथ सरकार की ओर से देसी कपास की फसल को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की योजना शुरू की है। डीसी ने कहा कि कृषि के माध्यम से किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही अब कृषि क्षेत्र में आ रही नई नई तकनीकों का भी किसानों को फायदा मिल रहा है। Desi cotton is a profitable deal

 

Desi cotton is a profitable deal
Desi cotton is a profitable deal

 

3 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मिल सकता है अनुदान

जो काम पहले काफी समय में होता था। अब वही काम तकनीक के माध्यम से कुछ ही समय में किया जा सकता है। तकनीक के साथ देसी तरीका मिल जाए तो किसानों का मुनाफा और बढ़ सकता है। इसको लेकर सरकार की ओर से अहम कदम उठाए जा रहे हैं और इसी सोच को लेकर सरकार ने देसी कपास की खेती को लेकर अनुदान योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से शुरू की गई इस देसी कपास की नई योजना के अनुसार किसानों को 3 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान मिल सकता है। योजना का लाभ लेने वाले किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। Desi cotton is a profitable deal

 

Read Also : हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी रहेगा चंडीगढ़: मनोहर United Capital Chandigarh

 

खेत के सत्यापन के बाद अनुदान राशि दी जाएगी

योजना के तहत किसान को उसके खेत के सत्यापन के बाद अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना से ना केवल फसल विविधता को बढ़ावा मिलेगा बल्कि फसल में कीटों से होने वाले नुकसान की भी कम संभावना होगी। साथ ही इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी मजबूत होगी। डीसी ने बताया कि इस योजना के लिए आगामी 25 अप्रैल से 31 मई तक पंजीकरण करवाए जा सकते हैं। योजना की जानकारी के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटआईएन को प्रयोग किया जा सकता है या फिर विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802117 पर संपर्क भी किया जा सकता है। Desi cotton is a profitable deal

 

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE