पानी की बचत हेतू मशीनों द्वारा करें मक्का व धान की सीधी बिजाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता Deputy Commissioner Partha Gupta

0
375
Deputy Commissioner Partha Gupta
Deputy Commissioner Partha Gupta

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Deputy Commissioner Partha Gupta: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि धान की बिजाई का समय आ रहा है जिसमें किसान पारम्परिक विधि से धान की पौध तैयार करके आगामी 15 जून से धान की रोपाई खेत में करते हैं। जबकि इस समय तापमान अधिक होने के कारण पानी का अत्याधिक वाष्पिकरण होने से पानी की खपत बहुत ज्यादा होती है। इसके अतिरिक्त धान की रोपाई करने में श्रम भी अधिक लगता है। जिससे धान की खेती पर होने वाले खर्च में वृद्धि होती है। इस खर्च को कम करने के लिये किसान धान की सीधी बिजाई डीएसआर मशीन द्वारा कर सकते हैं। जिससे नीचे गिरते भू-जल स्तर को भी बचाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : बिजली मंत्री के इस्तीफा देने की किसानों ने की मांग Farmers Demand Resignation Of Power Minister

इस विधि से बिजाई करने में 15 से 20 प्रतिशत तक पानी की बचत (Deputy Commissioner Partha Gupta)

उपायुक्त ने बताया कि डीएसआर विधि में तर-बतर खेत में धान की सीधी बिजाई की जाती है। जून माह का पहला पखवाड़ा सीधी बिजाई के लिये उपयुक्त है व पहला पानी बिजाई के लगभग 21 दिन बाद लगाया जाता है। इस विधि से बिजाई करने में 15 से 20 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है, खरपतवारों की समस्या कम होती है व जड़ें गहरी चले जाने के कारण लौह तत्व की समस्या बहुत कम आती है। इसके लिये किसान सीधी बिजाई रेतिली जमीनों में न करें व केवल उन्ही खेतों में करें जिसमें किसान पहले से ही धान की फसल ले रहें हैं। जहाँ एक ओर धान की सीधी बिजाई वाली फसल में धान की पैदावार रोपाई करके लगाई गई धान की फसल के बराबर होती है वहीं दूसरी ओर 7 से 10 दिन पहले पक कर तैयार हो जाती है। जिस कारण धान की पराली सम्भालने व गेहूँ की बिजाई करने के लिये अधिक समय मिल जाता है।

मक्का बिजाई मशीन के द्वारा मक्का की सीधी बिजाई कर सकतें हैं (Deputy Commissioner Partha Gupta)

दूसरी ओर सहायक कृषि अभियंता विनित कुमार जैन ने बताया कि जो किसान धान की खेती को छोड़कर मक्का की खेती करना चाहते हैं वह म़ेज प्लान्टर (मक्का बिजाई मशीन) के द्वारा मक्का की सीधी बिजाई कर सकतें हैं जिससे पानी की अत्याधिक बचत होती है। धान की सीधी बिजाई मशीन व मक्का बिजाई मशीन खरीदने पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा क्रमश: 40 हजार रूपये व 20 हजार रूपये तक का अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। धान की सीधी बिजाई करने पर 4 हजार रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि भी किसानों को उपलब्ध करवाई जायेगी। इन यन्त्रों पर अनुदान हेतू अनुसूचित जाति के किसानों के लिए अलग से लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा।

के द्वारा मक्का की सीधी बिजाई कर सकतें हैं (Deputy Commissioner Partha Gupta)

अनुदान हेतू इच्छुक किसान विभाग की वैबसाईट पर 9 मई 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान सहायक कृषि अभियन्ता, यमुनानगर के पास उपलब्ध डीएसआर मशीन, मेज प्लान्टर व न्युमैटिक प्लान्टर (मक्का बिजाई हेतू) पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपने खेत में बिजाई हेतू बुक करवा सकते हैं। इच्छुक किसान सहायक कृषि अभियन्ता, यमुनानगर कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर मशीन प्राप्त कर सकते हैं अथवा अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी खण्ड कृषि अधिकारी कार्यालय के दुरभाष नंबर -01732-298096 पर संम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के लिए दिए निर्देश Chief Minister Manohar Lal

ये भी पढ़ें : किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी भाकियू, भाकियू के नेतृत्व में प्रदर्शन करते किसान Bharatiya Kisan Union

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE